[ad_1]
- बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कप्ताान को स्लिप डिस्क की समस्या की खबरों को खारिज किया
- फिटनेस टेस्ट में तय होगा कि वे जून के आखिरी सप्ताह में आयरलैंड में टी-20 मैच खेलेंगे या नहीं
नई दिल्ली.विराट कोहली इस सीजन में इंग्लैंड में काउंटी नहीं खेल पाएंगे। गर्दन में चोट के कारण यह फैसला लिया गया है। उन्हें इस समस्या से उबरने में तीन सप्ताह लगेंगे। 15 जून को उनका फिटनेस टेस्ट होगा। इससे पहले खबरें आईं थीं कि उन्हें स्लिप डिस्क की समस्या है, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें खारिज कर दिया था। बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने बताया था कि विराट को कमर में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, सिर्फ गर्दन में दर्द है।
बीसीसीआई के अफसर ने कहा- स्लिप डिस्क नहीं, गर्दन में खिंचाव
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पदाधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि विराट को नेक स्प्रैन (गदर्न में खिंचाव) की समस्या है न कि स्लिप डिस्क की चोट।
- उन्होंने कहा, "यह काम का ज्यादा बोझ होने की वजह से है न कि चोट की वजह से। यह स्लिप डिस्क की समस्या नहीं है। हम उनके काम के बोझ पर नजर रखे हुए हैं।"
- "हम एक प्लान तैयार कर रहे हैं, जिसमें उनके खेलने के कार्यक्रम में कुछ कटौती की जाएगी।"
मुंबई के हॉस्पिटल में विराट ने कराई थी जांच
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट ने पिछले दिनों मुंबई के हॉस्पिटल में जांच कराई थी। बताया जा रहा था कि उन्हें स्लिप डिस्क की समस्या है। इसकी वजह से काउंटी क्रिकेट खेलने का उनका सपना पूरा नहीं हो पाएगा।
बता दें कि विराट को जून में सरे टीम की तरफ से काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेना था। इसके बाद वे जून में ही टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे और आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेंगे।
कल ही तो विराट ने अपनी फिटनेस का वीडियो पोस्ट किया
- विराट की स्लिप डिस्क की समस्या के बारे में जोर देकर पूछने पर अफसर ने कहा, "विराट ने सरकार के फिटनेस चैलेंज के तहत कल ही अपनी फिटनेस का वीडियो पोस्ट किया है।"
राज्यवर्धन ने अपना फिटनेस चैलेंज वाला वीडियो विराट को भी टैग किया था
- बता दें कि केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पुशअप्स लगाते हुए एक वीडियो बनाया था। इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए विराट, साइना नेहवाल और रितिक रोशन को टैग किया था। इसके बाद विराट ने स्पाइडर प्लैंक करते हुए का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। इसे उन्होंने नरेंद्र मोदी, पत्नी अनुष्का शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को टैग किया था।
पूरी खबर पढ़ें... विराट का मोदी, अनुष्का और धोनी को फिटनेस चैलेंज; प्रधानमंत्री बोले- चैलेंज स्वीकार है, जल्द वीडियो शेयर करूंगा
[ad_2]
Source link Top news
EmoticonEmoticon